LAC पर तनाव : दोनों देशों के विदेश मंत्रीयों के बीच हुई मुलाक़ात, इन पांच बिंदुओं पर बनी सहमति

By: Ankur Fri, 11 Sept 2020 11:35:32

LAC पर तनाव : दोनों देशों के विदेश मंत्रीयों के बीच हुई मुलाक़ात, इन पांच बिंदुओं पर बनी सहमति

भारत और चीन के बीच LAC पर लंबे समय से विवाद चल रहा हैं जिसमें दोनों सेनाओं का आमना-सामना भी हुआ। 29-30 अगस्त की रात चीन ने फिर घुसपैठ की कोशिश की थी जिसमें भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह विवाद गहराता ही जा रहा हैं जिसको लेकर दोनों देश के बीच वार्ताएं जारी हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने रूस की राजधानी मॉस्को में गुरुवार शाम को मुलाकात की जिसमें कुछ बिंदुओं पर सहमती भी बनी हैं। दोनों शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए मॉस्को पहुंचे हैं। इसकी जानकारी शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने दी।

- दोनों विदेश मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि मौजूदा स्थिति किसी के हित में नहीं है, इसीलिए वे इस बात पर राजी हुए कि सीमा पर तैनात दोनों देशों की सेनाओं को संवाद जारी रखना चाहिए, उचित दूरी बनाए रखनी चाहिए और तनाव को कम करना चाहिए।

- संयुक्त बयान के अनुसार, जयशंकर और वांग ने सहमति जताई कि दोनों पक्षों को भारत-चीन संबंधों को विकसित करने के लिए दोनों देशों के नेताओं के बीच बनी आम सहमति से मार्गदर्शन लेना चाहिए, जिसमें मतभेदों को विवाद नहीं बनने देना शामिल है।

- दोनों मंत्री इस बात पर सहमत हुए कि सीमा के प्रबंधन से जुड़े सभी मौजूदा समझौतों और नियमों का पालन करना चाहिए, शांति और सौहार्द बनाए रखना चाहिए और किसी भी ऐसी कार्रवाई से बचना है, जो तनाव बढ़ा सकती है।

- जयशंकर और वांग वार्ता में इस बात पर सहमत हुए कि जैसे ही सीमा पर स्थिति बेहतर होगी, दोनों पक्षों को सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द बनाने के लिए नए विश्वास को स्थापित करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना चाहिए।

- संयुक्त बयान में कहा गया कि दोनों पक्षों ने भारत-चीन सीमा मामले पर विशेष प्रतिनिधि (एसआर) तंत्र के माध्यम से संवाद और संचार जारी रखने के लिए सहमति व्यक्त की है। उन्होंने इस बात पर भी सहमति व्यक्त की कि इसकी बैठकों में भारत-चीन सीमा मामलों पर परामर्श और समन्वय के लिए कार्य तंत्र जारी रहना चाहिए।

ये भी पढ़े :

# कंगना रणौत ने अब सोनिया गांधी की खामोशी पर साधा निशाना, कहा - आपकी ही सरकार महिलाओं का उत्पीड़न कर रही है

# आगरा : भूसे की कोठरी में मिला बालक का शव, ग्रामीणों में आक्रोश, मौके पर तैनात भारी पुलिस बल

# कंगना vs बीएमसी : 22 सितंबर तक टली सुनवाई, न ऑफिस में कुछ तोड़ा जाएगा और ना ही जोड़ा जाएगा

# जमानत पर शुक्रवार को फैसला सुनाएगी कोर्ट, जेल में ही गुजारनी पड़ेगी रिया चक्रवर्ती को आज की रात

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com